ऐ मेरी कविता की भूमिका, तू सिर्फ कविता में नहीं है |
तेरी आहट से महका है ये गुलशन, तू सिर्फ गुलिस्तां में नहीं है |
तेरा एहसास है हर दम इन साँसों में, मौजूदगी का आलम ये
कि रखूं नयन खुले तो लगे है पर्दा सा, बंद कर लूं तो तू कहाँ नहीं है ?
अजनबी हैं हम, मुलाकातों का सफ़र अभी अधूरा है |
ये लम्हे एक दिन गुज़र जायेंगे, दीवारें भी ढह जाएँगी,
और ये बीते तनहा लम्हे महफ़िलों को तरसेंगे ||
तेरे आने का ही ज़िक्र है हर जुबां पर, और क्या कहूँ?
कि होठ सूख चले हैं, पर मन कहता है कि इन्तहा नहीं है |
"क्षितिज" इतना ही कहूँगा कि अब आजा जीवन में ख्वाबों से निकल कर |
सिर्फ मेरी कविता में ही कैद रहना तेरा दायरा-ए-जहाँ नहीं है ||
तेरी आहट से महका है ये गुलशन, तू सिर्फ गुलिस्तां में नहीं है |
तेरा एहसास है हर दम इन साँसों में, मौजूदगी का आलम ये
कि रखूं नयन खुले तो लगे है पर्दा सा, बंद कर लूं तो तू कहाँ नहीं है ?
अजनबी हैं हम, मुलाकातों का सफ़र अभी अधूरा है |
रिवाज़ों की एक दीवार है, समाजों का एक पहरा है |
इस इंतज़ार में कि होंगे शुष्क होठ उन होठों से गीले,
तन्हाई का ये लम्हा और भी हसीन और सुनहरा है ||
तन्हाई का ये लम्हा और भी हसीन और सुनहरा है ||
ये लम्हे एक दिन गुज़र जायेंगे, दीवारें भी ढह जाएँगी,
जब आप होंगी हमसे रु-ब-रु, तनहाइयाँ तनहा रह जाएँगी |
पतझड़ में भी फूल खिलेंगे, बिन सावन बादल बरसेंगे |और ये बीते तनहा लम्हे महफ़िलों को तरसेंगे ||
तेरे आने का ही ज़िक्र है हर जुबां पर, और क्या कहूँ?
कि होठ सूख चले हैं, पर मन कहता है कि इन्तहा नहीं है |
सिर्फ मेरी कविता में ही कैद रहना तेरा दायरा-ए-जहाँ नहीं है ||
6 comments:
tere aane ka jikr h har jubaan pe....
abe mast hai be..!! teri jo bhavnaaye ubhar ubhar ke aa rahi hai iss kavita mein wo shaandaar hai.. :D
abe isko padhne ke bad hum comment karne layak nahi rahe.. aur aap bolte ho comment karo..
kshitiz aali line to awesome hai yar..:d
@Titu: Aa ryo hoon Feb main :P
@Mondi: Kshitiz ali line ne to awesome hono hi ho :P
mast h beyy!!!woh last second line mast h ree "khitiz"waaali :)))) chaapislaal!! :P
Post a Comment